---Advertisement---

दोस्ती पर बेस्ट Friendship Quotes in Hindi (2025)

Published On:
---Advertisement---

राम राम सभी भाइयो को, आप सब का स्वागत है Friendship Quotes In Hindi के लेख पर।

दुनिया में दोस्ती एक अनमोल रिश्ता है, जो जीवन को एक खुशहाल जीवन बनाने में मदद करती है। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो वक्त के किसी भी परिस्थितियों में दोस्तों को और मजबूत बनाये रखता है। जब भी हम जिंदगी के किसी भी कठिनाई में होते है तो जो दोस्त हमेशा हमारे साथ होते है वही सच्चे दोस्त होते है। दोस्ती केवल एक शब्द नहीं है बल्कि एक एहसास है जो हम एक अच्छे दोस्त के साथ महसूस करते है। सच्ची दोस्ती का मतलब हमे तब समझ आता है जब हम खुद की जिंदगी में अकेला महसूस करते है तो उस वक़्त हमे हमारे सच्चे दोस्ती की कमी महसूस होती है ताकि हम उससे अपने दिल की बात बोल सके।

इस लेख में हम दोस्ती से संबंधित कुछ बेहतरीन उद्धरण (quotes) प्रस्तुत करने वाले है, जो न केवल प्रेरणादायक होंगे, बल्कि आपके दिल को भी छू लेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं Friendship Quotes पर कुछ गहरे विचारों के साथ।

दोस्ती पर अनमोल विचार | Friendship Quotes in Hindi

सामने मत चलो… हो सकता है मैं तुम्हारे कदमों का साथ न दे पाऊँ,
पीछे मत चलो… मैं तुम्हारा रास्ता नहीं बनना चाहता,
बस साथ चलो… क्योंकि दोस्ती का असली मज़ा वहीं है।

जब कोई कहे, “क्या! तुम भी?” — वही पल होता है जब एक नई दोस्ती जन्म लेती है।

सच्चाई ये है कि हर कोई कभी न कभी तुम्हें दुख देगा,
पर असली समझदारी इसमें है कि किसके लिए वो दुख सहना क़ाबिल-ए-क़बूल है।

अपने असली दोस्तों के लिए मैं कुछ भी कर सकता हूँ,
क्योंकि मैं अधूरे मन से किसी से प्यार करना जानता ही नहीं।

अगर तुम सौ साल जियो,
तो मैं सौ से एक दिन कम जीना चाहूँगा — ताकि तुम्हारे बिना जीना न पड़े।

true friendship quotesDownload Image
true friendship quotes

तुम मेरे दोस्त ही नहीं, मेरे हमसफ़र भी हो।
मुझे नहीं पता, मैं तुम्हारे किस रूप को ज़्यादा चाहता हूँ —
लेकिन दोनों ही मेरे लिए अनमोल हैं।

तुमने मेरे लिए इतना सब क्यों किया?” उसने पूछा।
क्योंकि तुम मेरे दोस्त हो,” उसने मुस्कुराकर कहा —
और यही तो सबसे बड़ी बात होती है।

हर दोस्त हमारे भीतर एक नई दुनिया खोलता है,
एक ऐसी दुनिया जो शायद उसके आने तक कभी अस्तित्व में ही नहीं थी।

दोस्ती वो चीज़ है जिसे शब्दों में समझाना मुश्किल है।
ये कोई स्कूल का सबक नहीं —
बल्कि ज़िंदगी का सबसे बड़ा पाठ है।

भले ही हम अब अलग रास्तों पर चलें,
पर हमारी जड़ें हमेशा एक-दूसरे से जुड़ी रहेंगी।
ये रिश्ता कभी नहीं टूटेगा।

short friendship quotesDownload Image
short friendship quotes

कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं, जिन्हें साझा करने के बाद
लोग अपने आप एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं —
जैसे किसी मुश्किल में साथ लड़ना।

मैं अक्सर “आपसे मिलकर खुशी हुई” कह देता हूँ,
भले ही दिल से ऐसा महसूस न करूँ —
क्योंकि यही ज़िंदगी की हकीकत है, दिखावे के बिना जीना मुश्किल है।

मुझे किसी के लिए लड़ने की ताक़त तब मिलती है
जब वो “कोई” मेरे अपने जैसा हो।
अपने लिए नहीं, पर अपनों के लिए मैं हर जंग लड़ सकता हूँ।

मैं किसी पर भरोसा नहीं करता,
क्योंकि जितना ज़्यादा मैं किसी से जुड़ता हूँ,
उतना ही डर लगता है कि वो एक दिन मुझे छोड़ जाएगा।

सच्चा दोस्त कभी पीछे नहीं छोड़ता।
आख़िर में, ज़िंदगी में हमारे पास सिर्फ दोस्त ही होते हैं —
और शायद वही अगले जहाँ में भी साथ मिलें।

meaningful friendship quotesDownload Image
meaningful friendship quotes

शादी या बच्चों से जीवन की सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलती।
हर इंसान की ज़िंदगी अनिश्चितताओं से भरी है —
सच्ची संगत वही है, जो हर हाल में साथ खड़ी रहे।

अगर आप किसी रिश्ते में अपने मन की बात नहीं खोलते,
तो शक और दूरी हमेशा वहीं मंडराते रहेंगे।
खुद को एक फूल की तरह खिलने दो —
तभी रिश्ते में खुशबू और खूबसूरती आएगी।

कभी-कभी मैं तुम्हारे प्यार या gesture का जवाब उतनी गर्मजोशी से नहीं दे पाता,
तो समझना कि उस वक्त मेरा मन शायद शांत नहीं था।
उस एक पल के लिए मुझे मत आंकना —
वो तुम्हारे लिए नहीं, मेरे भीतर के हालात का असर था।

हर रिश्ते में कभी न कभी मनमुटाव और झगड़े आते हैं।
रिश्ता बुरा नहीं होता — बस उस वक़्त हल ढूंढ़ना ज़रूरी होता है।
समस्या से भागो मत, उसे सुलझाओ — यही असली प्यार है।

गलती तुम्हारी समझने की नहीं थी,
मेरी थी — मैं समझ नहीं पाया कि तुम चीज़ों को किस नज़र से देखना पसंद करते हो।
रिश्ते में समझ सिर्फ शब्दों की नहीं, नजरिए की भी ज़रूरत होती है।

Friendship WishesDownload Image
Friendship Wishes

किसी ने कहा, “मैं तुम्हारे शहर आना चाहता हूँ,
जहाँ हर गली, हर दीवार, हर समुंदर की लहर में तुम्हारा अक्स दिखेगा।”
कभी-कभी किसी की याद पूरे शहर को मुस्कुराने पर मजबूर कर देती है।

ज़िंदगी चाहे कितनी भी व्यस्त क्यों न हो जाए,
जब पुराने दोस्तों से मिलते हैं तो लगता है जैसे
समय वहीं ठहर गया हो —
वो मिलना दिल को फिर से गर्माहट दे जाता है।

उस पल के लिए — हम न डर रहे थे,
न अतीत का बोझ था, न भविष्य का डर।
बस दो आत्माएँ थीं — समय से परे,
एक अनंत और अछूती शांति में।

सब लोग गोले में आओ, आमने-सामने बैठो,” उसने कहा।
नेतृत्व का असली मतलब यही है —
सबको एक घेरे में बराबर जगह देना।

कभी-कभी मैं सोचता हूँ, काश कोई होता
जो सच्चे मन से मेरा ध्यान रखता।
फिर भी, तुम्हारे लिए मेरी दुआ है —
तुम्हारा काम पूरा हो, और तुम्हें शांति मिले।

friendship quotesDownload Image
friendship quotes

अच्छी दोस्ती एक खूबसूरत कला की तरह होती है —
जिसे बनाने में समय, ध्यान और थोड़ा सा जादू लगता है।
कभी-कभी किसी अजनबी में अपना हिस्सा मिल जाना
ज़िंदगी का सबसे प्यारा संयोग होता है।

पूरी ज़िंदगी में सच्चे दोस्तों की गिनती शायद उंगलियों पर ही होती है।
ऐसे दोस्तों को संजो कर रखो —
क्योंकि मैं सौ झूठे रिश्तों से बेहतर अकेलापन चुनूँगा।

दोस्ती पर प्रसिद्ध उद्धरण (Famous Quotes on Friendship)

“दोस्ती वह नहीं जो हम चाहते हैं, बल्कि वह है जो हमें मिलता है।” – एच. जे. ब्राउन (Friendship is not what we want, but what we get.)

दोस्ती वो नहीं होती जो हम अपने हिसाब से चलाने की कोशिश करते है बल्कि दोस्ती वो होती है जो हम अपने अच्छे स्वभाव से दूसरे के दिल में अपनी एक अनोखी जगह बनाते है जिसके कारण वो एक सच्ची और अच्छी दोस्ती में बदल जाती है।

“दोस्ती आत्मा का एक सच्चा आईना है।” – अरिस्टोटल (Friendship is the truest mirror of the soul.)

अच्छे और सच्चे दोस्त आपको सही रास्ते में चलने की सलाह देते है क्योकि अच्छे दोस्त आपको आपके अन्दर की अच्छाई बुराई सब बताते है और जो बुराई होती है उसको सही करने की कोशिश करते है और आपको एक बेहतर इंसान बनाते है ।

दोस्ती में ईमानदारी का महत्व (The Importance of Honesty in Friendship)

दोस्ती में सच्चाई और ईमानदारी का सबसे बड़ा महत्व विश्वास होता है और ये विश्वास हम हर किसी पर नहीं कर सकते क्योंकि जिस इंसान पर आप विश्वास करते है और जिस के अन्दर आपको ईमानदारी दिखती है उसको ही आप अपना सच्चा दोस्त मानते है। पर हर किसी के लिए दोस्ती का महत्व अलग अलग होता है और हर किसी के लिए दोस्ती की ईमानदारी की वैल्यू अलग अलग होती है। तो दोस्ती की ईमानदारी को समझने के लिए पहले दोस्त को समझना चाहिए।

deep true friendship quotesDownload Image
deep true friendship quotes

दोस्ती और प्यार का रिश्ता (The Relationship Between Friendship and Love)

“दोस्ती और प्यार में फर्क नहीं है, बस दोस्ती से प्यार की शुरुआत होती है।”

दोस्ती और प्यार में बहुत सारी सामान्य बाते होती हैं। दोनों रिश्ते विश्वास, सम्मान, आदर और समझ के साथ चलते है लेकिन दोनों की परिभाषा अलग – अलग है कई बार दोस्ती ही प्यार में भी बदल जाती है। अगर आप दोस्ती को दोस्ती के हिसाब से देखोगे तो फिर आपकी दोस्ती में प्यार नहीं झलकेगा बल्कि दोस्ती में गिव एंड टेक वाला मेथड दिखेगा। जैसा आप अपने दोस्तों के साथ करोगे वैसा ही आपका दोस्त आपके साथ करेगा। आपको ये समझना होगा की दोस्ती में प्यार की शुरुआत देरी से होती है, जितनी दोस्ती पुरानी होती जाती है उतना ही प्यार आपके रिश्ते में बनता रहता है।


ये भी पढ़े :- Love Quotes

दोस्ती पर कुछ प्रेरणादायक उद्धरण (Inspirational Friendship Quotes)

“दोस्ती के बिना जीवन अधूरा है।”

जी हाँ, दोस्ती के बिना जीवन अधूरा सा लगता है क्योकि इंसान कितना भी परेशान क्यों न हो जब वह अपने दिल के सबसे करीब दोस्त के साथ बैठता है तो वह अपनी सारी परेशानियों को भूल जाता है, उस वक्त एक घंटे का वक़्त भी उसके लिए पांच मिनट के बराबर लगता है। परेशानी और दोस्तों के बीच टाइम इतना जल्दी निकलता है की समझ नहीं आता की, वक्त इतनी तेज़ी से कैसे निकल जाता है।

दोस्ती के अनमोल पल (Priceless Moments of Friendship)

“दोस्ती में बिताये हर पल बहुत ख़ास होते है जैसे की बचपन की यादें, साथ में घूमने जाना, एक साथ स्कूल जाना और दिल के बातें करना ।”

जीवन में सबसे खास दोस्ती बचपन की होती है जो हमे जीवन भर याद रहती है लेकिन पक्की दोस्ती वो होती है जो आपके जीवन की हर परसिथियो में आपके साथ खड़ा रहता है। आप इस बात को मानोगे की, बचपन की दोस्ती ही लम्बे वक्त तक टिकी होती है और वही दोस्त आपके जीवन का अहम रोले निभाते है।

आपको हमारा ये आर्टिकल Friendship Quotes In Hindi कैसा लगा हमे कमेंट करके बताये।

best friendship quotesDownload Image
best friendship quotes

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

1. दोस्ती का सबसे महत्वपूर्ण तत्व क्या है?

दोस्ती में सबसे महत्वपूर्ण तत्व दोस्ती में विश्वास, दोस्ती में एक दूसरे की समझ, और सबसे महत्वपुर्ण चीज़ ईमानदारी होते हैं।

2. दोस्ती को मजबूत बनाने के लिए हमें क्या करना चाहिए?

दोस्ती को मजबूत बनाने के लिए हमें एक-दूसरे के प्रति ईमानदारी दिखानी चाहिए। आपका एक दूसरे पर भरोसा करना ही दोस्ती को मजबूत बनाता है।

3. क्या दोस्ती में कोई शर्त होनी चाहिए?

शर्त वही होती है जहा जरूरत होती है, सच्ची दोस्ती में कोई शर्त नहीं होती बस एक दूसरे के प्रति भरोसा और विश्वास होती है।

5. दोस्ती का क्या महत्व है?

सबके लिए दोस्ती का महत्व अलग अलग होता है, कई लोग दोस्ती में अपनी जरूरत देखते है, जरूरत पूरी हो जाने पर वो आपसे दूर हो जाते है। कई लोग दोस्ती में भाईचारा देखते है, जरुरत पढ़ने पर आप उसके काम आते है और वो आपके काम।

---Advertisement---

Leave a Comment