Top 100 Best Love Quotes in Hindi (2025) – मोहब्बत का असली एहसास

Published On:
Best Love Quotes in Hindi

जय श्री राम भाईयों आप सबका स्वागत है Love Quotes के लेख पर।

प्यार, एक ऐसा गहरा एहसास है जो एक इंसान को खूबसूरत सपनो की दुनिया में ले जाता है। जब हम प्यार की दुनिया में घुसते है तो सब कुछ बहुत अच्छा और एक ख्वाब सा लगता है  जब कोई दिल के करीब होता है, तो हर शब्द, हर मुस्कान और हर ख्याल में वही बसता है हर वक़्त उस का ही ख्याल मन मे रहता है। एक-दूसरे के प्रति गहरा लगाव हो जाता है। इसी तरह Love Quotes In Hindi हमे उस एहसास को शब्दों में ढालने की ताकत देते है तो हमारे कोट्स को पढ़े और प्यार का एहसास ले।

प्यार क्या है?

दिल से जुड़ा सबसे खूबसूरत एहसास

इंसान प्यार को  किसी चीज़ से नहीं सीखता है प्यार एक एहसास होता है जो खुद ब खुद किसी से जुड़ जाता है यह अपने आप दिल में उतरता है। जब आप किसी की आंखों में अपने लिए अपनापन प्यार देखते है तो आप खुद ब खुद उसकी तरफ खींचे चले जाते है उसके साथ बात करना समय बिताना अच्छा लगने लगता है।

प्यार के अलग-अलग रूप

प्यार के कई अलग-अलग रूप होते है प्यार सिर्फ प्रेमी-प्रेमिका तक सीमित नहीं बल्कि यह माता-पिता, दोस्तों और खुद से भी हो सकता है। हर रिश्ते में प्यार होता है हर रिश्ते में एक लगाव और अपनापन होता है सब रिश्ते में अलग-अलग जिम्मेदारी और अलग-अलग एहसास होते है।

Love Quotes का महत्व

शब्दों में छिपी भावनाओं की ताकत

जब आप प्यार में होते है तो आप अक्सर अपने दिल की भावनाओं को जल्दी से बोल नहीं सकते है तब हम अपनी भावनाओं को अलग – अलग विचारों में व्यक्त करते है शब्दों में छिपी भावनाओं की ताकत हमें हौसला देती है अपने विचारों को व्यक्त करने की। कभी-कभी दिल की बात कहने के लिए शब्द ही सबसे मजबूत पुल बन जाते हैं। एक सटीक Quote दिल की गहराइयों को बयां कर देता है।

रिश्तों को मजबूत बनाने का जरिया

सबसे पहले आप अपना  मजबूत रिश्ते बताएं । रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए  विश्वास और ईमानदारी बनाए रखें एक-दूसरे के प्रति सम्मान – आदर और प्यार करना सीखे । अपने विचारों और भावनाओं को स्पष्ट और सम्मान पूर्वक व्यक्त करें । सहानुभूति दूसरे व्यक्ति की भावनाओं को समझने और उनके साथ खड़े रहने का हौसला दे।

Romantic Love Quotes in Hindi

प्यार जिंदगी का वो सबसे खूबसूरत तोहफा है जो हर एक इंसान अपनी ज़िंदगी में एक न एक बार जरूर प्यार का एहसास करता है प्यार की कोई उम्र या सीमा नहीं होती है प्यार बस अचानक से हो जाता है क्योकि ये एक ऐसी  Felling होती है जिस पर आपका कोई कंट्रोल नहीं होता है प्यार के खातिर इंसान बेबश हो जाता है क्योकि प्यार का एहसास ही इतना सुन्दर होता है की आप किसी को बया नही कर पाते है।

तुझे पाने की चाहत आज भी वहीं है, फर्क सिर्फ इतना है… अब दिल में सब्र ज़्यादा है।

तू साथ हो तो दिल को कोई कमी नहीं लगती, तेरे बिना ये दुनिया भी अपनी नहीं लगती।

तेरी मुस्कान में ऐसी जादूगरी है, कि दिल रोज़ नया होकर तुझ पर फ़िदा हो जाता है।

कसमें-वादे तो हर कोई करता है, पर तू वो एहसास है जो बिना कहे भी सच लगता है।

प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए, प्यार वो है जो दो दिलों के बीच चुपके से खिल जाए।

तू पास हो या दूर, फर्क बस इतना सा है… धड़कनें तेरे नाम से तेज़ या धीरे चलती है।

True Love Quotes in HindiDownload Image
True Love Quotes in Hindi

तेरे प्यार ने मुझे इतना खूबसूरत बना दिया है कि अब आईना भी देखकर मुस्कुरा देता है।

तू जब भी मेरे दिल की दहलीज़ पर आती है, मोहब्बत खुद दरवाज़ा खोलकर खड़ी हो जाती है।

सच कहूँ तो प्यार तू नहीं, पर तेरे जैसा कोई भी नहीं… यही बात तुझको सबसे खास बनाती है।

तेरे साथ बिताया हुआ एक छोटा सा लम्हा भी, मेरी ज़िंदगी का सबसे बड़ा सुकून बन जाता है।

True Love Quotes in Hindi

सच्चा प्यार यानी की विश्वास की नींव। जिस रिश्ते में विश्वास और Loyalty होती है वो रिश्ता दुनिया का सबसे सच्चा और मजबूत रिश्ता होता है सच्चा प्यार रिश्ते की उलझन को ख़तम करने की कोशिश करता है और आपको कभी भी किसी के सबसे insult नई करता है।

सच्चा प्यार वो है जहाँ बातें कम और समझ ज़्यादा होती है।

जिस रिश्ते में भरोसा हो, वहाँ दूरियाँ भी पासियों जैसी लगती है।

सच्चा प्यार चेहरे से नहीं, दिल की सच्चाई से पहचाना जाता है।

जहाँ प्यार सच्चा होता है, वहाँ छोड़कर जाना किसी विकल्प में नहीं होता।

सच्चा प्यार वो है जो मुश्किलों में भी साथ खड़े रहने का हौसला दे।

Short Love Quotes in HindiDownload Image
Short Love Quotes in Hindi

प्यार की असली खूबसूरती तब दिखती है जब दो लोग बिना बोले एक-दूसरे को समझ लें।

सच्चा प्यार ज़िंदगी नहीं बदलता, पर जीने का अंदाज़ ज़रूर बदल देता है।

जब कोई आपको आपकी कमियों के साथ अपनाए, समझ लो वही आपका सच्चा प्यार है।

सच्चे प्यार में लड़ाइयाँ भी होती हैं, पर दिल कभी एक-दूसरे से दूर नहीं होता।

जो दिल से निकले और दिल तक पहुँचे, बस वही सच्चा प्यार कहलाता है।

Emotional Love Quotes

प्यार में Emotional होना यानी की प्यार में कमजोर होना । अकसर लोग प्यार में कमजोर पढ़ जाते है रिश्ते में छोटी सी लड़ाई भी इंसान को Emotional कर देती है इंसान जब प्यार में होता है तो वो हर चीज़ के लिए जल्दी से Emotional हो जाता है इसलिए में Emotional नार्मल बात है लेकिन कभी कमजोर नहीं पड़ना चाइये।

तुझे प्यार करना मेरी आदत नहीं, मेरी रूह की जरूरत बन चुका है।

कभी-कभी दिल इतना चुप हो जाता है कि सिर्फ तेरा नाम ही उसकी धड़कनों में सुनाई देता है।

प्यार छलका नहीं करता, बस आँखों में ठहरकर अपनी गहराई दिखा देता है।

तेरे बिना सब कुछ है… पर कुछ भी पूरा नहीं लगता।

दिल जानता है कि तू दूर है, पर उम्मीद आज भी तुझे पास महसूस करती है।

कुछ लोग दिल में ऐसे बस जाते हैं कि उनकी यादें भी घर जैसा सुकून देती है।

Romantic Love Quotes in HindiDownload Image
Romantic Love Quotes in Hindi

मैंने खुद को कई बार समझाया, पर दिल तेरे लिए ही जिद पर अड़ा रहता है।

प्यार में सबसे दर्दनाक बात ये है कि हम खो जाने से ज्यादा, खो देने से डरते है।

कभी-कभी किसी की मौजूदगी से ज़िंदगी नहीं बदलती, पर उसकी कमी सब बदल देती है।

तू मिला तो लगता है ज़िंदगी खूबसूरत है, और तू रूठे तो दिल खाली-सा महसूस होता है।

Short Love Quotes in Hindi

तेरी याद ही मेरा सुकून है।

तू है, बस इतना ही काफी है।

दिल का हर कोना तेरा है।

प्यार तेरी मुस्कान-सा सुंदर है।

तू मिले तो लम्हे भी खास लगते है।

तेरे बिना सब अधूरा है।

Love Quotes in HindiDownload Image
Love Quotes in Hindi

तू ही मेरी सबसे प्यारी आदत है।

प्यार कम नहीं, गहरा होता है।

तेरे साथ ज़िंदगी आसान लगती है।

दिल सिर्फ तुझे ही पहचानता है।

Sad Love Quotes in Hindi

ज़िंदगी के सुःख भरे हिसे में दुःख का भी अनमोल हिंसा होता है ज़िंदगी बहुत अनमोल होती है जिसमे कभी सुःख तो कभी दुःख होता होता है प्यार की बात करे तो दुःख तब आता है जब आपका रिश्ता किसी नाजुक वक़्त से गुजर रहा हो जिसका असर आपकी ज़िंदगी में बहुत गहरा होता है।

जिसे दिल से चाहा था, आज वही दिल से उतर गया।

प्यार हमसे छूट गया, पर यादें अभी भी दिल थामे बैठी हैं।

तू पास नहीं, पर तेरी कमी हर दिन महसूस होती है।

प्यार अधूरा रह जाए तो ज़िंदगी भी अधूरी लगने लगती है।

कुछ रिश्ते टूटते नहीं… बस दिल के अंदर चुपचाप दर्द बनकर रह जाते है।

Love Quotes in Hindi for LoversDownload Image
Love Quotes in Hindi for Lovers

तूने छोड़ दिया, पर मेरा दिल आज भी तुझसे मिलने की वजह ढूंढ़ता है।

हम हँस तो देते हैं, पर अंदर से दिल रोता ही रहता है।

जिस प्यार पर गर्व था… वही आज सबसे बड़ा दर्द बन गया।

तेरे जाने के बाद दिल को समझाना भी एक जंग जैसा लगता है।

तू भूल भी जाए तो क्या, मैं कैसे भूलूँ… तू ही तो मेरे दिल की कहानी था।

Cute Love Quotes

क्यूट लव स्टोरी में मासूमियत होती है इंसान आपसे प्यार आपकी अच्छाई और भोलेपन के कारण करता है न की आपकी भार की खूबसूरती के कारण। प्यार में इंसान खुद ही खींचा चला जाता है जब उसको कोई इंसान दिल से अच्छा लगने लगता है।

तेरी मुस्कान में इतनी क्यूटनेस है कि दिल खुद-ब-खुद बच्चा बन जाता है।

तू नाराज़ भी हो तो अच्छी लगती है, क्योंकि तब भी तू मेरी ही लगती है।

तेरी हँसी सुनते ही दिल कहता है—बस यही आवाज़ उम्रभर सुननी है।

पता नहीं क्यों… पर तेरे साथ सब कुछ छोटा, प्यारा और आसान लगता है।

तुझसे बात किए बिना मेरा दिन पूरा ही नहीं होता।

Hindi Love Quotes for CouplesDownload Image
Hindi Love Quotes for Couples

तू जब ‘क्या कर रहे हो?’ पूछती है, दिल कहता है—तेरे लिए जी रहा हूँ।

तेरे गुस्से में भी प्यार छुपा होता है, इसलिए वो भी बहुत प्यारा लगता है।

तू पास हो तो दिल को ऐसा लगता है जैसे किसी ने हल्के से गले लगा लिया हो।

तेरे नखरे भी मीठे लगते हैं, क्योंकि वो सिर्फ मेरे लिए होते हैं।

तू मेरी लाइफ़ का वो छोटा सा खुशियों का पैकेट है, जिसकी जरूरत रोज़ पड़ती है।

Attitude Love Quotes

नोर्मल्ली लव स्टोरी प्यार भरी होती है लेकिन कई लव स्टोरी Attitude वाली लव स्टोरी भी होती है कई लोगो की पहचान ही उनके Attitude से होती है आजकल की दुनिया को स्टाइलिश दिखने के लिए Attitude के साथ चलती है।

प्यार भी करता हूँ और स्टाइल भी, बस शर्त इतनी है—दिल साफ़ होना चाहिए।

तेरे जैसी नहीं चाहिए, तेरे जैसी कोई बनकर दिखाए तो बात करे।

दिल से प्यार करता हूँ, इसलिए फ़ालतू की तलाश नहीं करता।

मुझे प्यार पाना है तो attitude नहीं, loyalty दिखानी पड़ेगी।

हम दिल देते हैं, दिल तोड़ने की औकात किसी की नहीं।

मेरे प्यार की कीमत क्या समझेगी, तेरा level ही छोटा है।

Heart Touching Love Quotes in HindiDownload Image
Heart Touching Love Quotes in Hindi

जिसे मैं चाह लूँ, वो किस्मत से भी नहीं छूटता—ये मेरा attitude है।

मैं बदलता नहीं, बस दूर हो जाता हूँ… खासकर वहाँ से जहाँ प्यार की इज़्ज़त न हो।

दिल साफ़ रखो और बात सीधी—प्यार चाहिए तो सच्चा चाहिए, ड्रामा नहीं।

Love Quotes for Girlfriend

Girlfriend के लिए लव कोट्स उसकी तारीफ करना होता है उसका लाइफ टाइम साथ देना होता है एक साथ वक़्त बिताना होता है उसकी रेस्पेक्ट करना होता है Girlfriend के साथ घूमना गिफ्ट्स देना ये सब एक Girlfriend अपने Boyfriend से उम्मीद करती है।

तुमसे बात हो जाए तो दिन अच्छा बीत जाता है, और अगर ना हो… तो दिल दिन भर बेचैन रहता है।

तुम सिर्फ मेरी गर्लफ्रेंड नहीं, मेरी सबसे खूबसूरत आदत हो।

तुम हँस दो तो दुनिया अच्छी लगती है, तुम रूठ जाओ तो दिल खाली सा हो जाता है।

मेरी खुशियों का पता अब सिर्फ तुमसे चलता है।

तुम्हारे बिना सब कुछ है… पर सब कुछ अधूरा लगता है।

तुम मिल गई, यही मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफ़ा है जिंदगी का।

तुम्हारी मुस्कान में ऐसा जादू है कि दिल बार-बार उसी में खो जाता है।

तुम्हारे साथ बिताया हर लम्हा मेरे दिल की पसंदीदा याद बन जाता है।

तुम मेरी जिंदगी नहीं, मेरी जिंदगी की सबसे प्यारी वजह हो।

तुमसे प्यार करना कोई फैसला नहीं… ये तो दिल की बंदगी है।

Love Quotes for Boyfriend

बात अगर प्यार में सुकून की हो तो हर लड़का एक लॉयल लड़की की उम्मीद अपनी लाइफ में करता है हर Boyfriend अपनी Girlfriend से यही उम्मीद करता है की जो भी उसकी पार्टनर हो वो उसकी रेस्पेक्ट करे और उसको Understand करे।

तुम्हारे साथ बिताया हर लम्हा, मेरे दिल की सबसे प्यारी याद बन जाता है।

तुम मेरे लिए सिर्फ प्यार नहीं… मेरी सबसे बड़ी ताकत और सुकून हो।

तुम्हारी मुस्कान में वो जादू है जो मेरे पूरे दिन को खूबसूरत बना देती है।

तुम जैसा सच्चा और ख्याल रखने वाला लड़का मिलना… मेरे लिए किसी दुआ के पूरी होने जैसा है।

जब तुम पास होते हो, दुनिया की हर परेशानी छोटी लगने लगती है।

तुम्हारे बिना रहना मुश्किल नहीं… नामुमकिन है।

तुम सिर्फ मेरे बॉयफ्रेंड नहीं, मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी हो।

तुमसे प्यार करने का एक ही कारण है—तुम जैसे हो, वैसे ही बहुत अच्छे हो।

दिल को जो समझ आया है, वो सिर्फ इतना कि तुम ही मेरे हमेशा वाले हो।

तुमसे मिलकर मुझे खुद से भी ज़्यादा प्यार होने लगा है।

Love Quotes from Bollywood

बॉलीवुड लव यानी की बॉलीवुड dialogue से अपने प्यार का इजहार करना । बॉलीवुड में प्यार को फिल्मी दुनिया भी बोला जाता है क्योकि बॉलीवुड में प्यार का इजहार फिल्मी तरीके से किया जाता है।

तेरी आँखों में ऐसा जादू है कि पूरा फ़िल्मी दुनिया भी फीकी लगने लगे।

जब तू मुस्कुराती है न, लगता है जैसे बैकग्राउंड में कोई रोमांटिक गाना बजने लगा हो।

तेरे साथ हर पल ऐसा लगता है जैसे ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत सीन चल रहा हो।

प्यार तो बहुत लोग करते हैं, पर तेरे साथ वाला प्यार… पूरा बॉलीवुड वाला ग्रैंड फ़ील देता है।

तेरा हाथ पकड़ते ही दिल को लगता है—हाँ, यही मेरी फिल्म की हीरोइन है।

तेरे बिना कहानी तो है, पर रोमांस नहीं… और रोमांस के बिना कोई फिल्म हिट नहीं होती।

तू पास हो तो लगता है जैसे स्लो-मोशन में दुनिया हमारे इश्क़ को देख रही हो।

तेरे साथ लड़ाई भी ऐसे होती है जैसे किसी रोमांटिक फिल्म का cutest scene।

तू जब भी झगड़कर जाती है, मेरा दिल तेरी एंट्री के लिए अगले सीन का इंतज़ार करता रहता है।

तेरा जाना एक दुखभरा सीन है, पर तेरी मुस्कान… वो क्लाइमैक्स की सबसे प्यारी हैप्पी एंडिंग।

Anjali Negi

मेरा नाम अंजली नेगी है, और मैं ihindiquotes.com की संस्थापक और लेखक हूँ। मुझे हिंदी भाषा, शब्दों की खूबसूरती और दिल छू लेने वाले विचार लिखना बेहद पसंद है। इसी प्यार को आगे बढ़ाने के लिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है, जहाँ मैं रोज़ाना नई–नई हिंदी कोट्स, शायरी, स्टेटस और मोटिवेशनल विचार साझा करती हूँ।मेरा उद्देश्य है कि हर किसी को यहाँ ऐसे शब्द मिलें जो उनके दिल को छुएँ, प्रेरणा दें और जीवन में सकारात्मकता भर दें। अगर आपको भी हिंदी कोट्स पसंद हैं, तो मेरी वेबसाइट पर आपका स्वागत है!

Leave a Comment