100+ Family Quotes in Hindi (2025) – परिवार पर कोट्स

Published On:
Family Quotes in Hindi

राम राम भाइयों, आप सब का स्वागत है Family Quotes के लेख पर।

परिवार… एक ऐसा शब्द हैं जो हमारी ज़िंदगी की ताकत होती है जिसको हम शब्दो में बयान नहीं कर सकते । परिवार का मतलब सिर्फ माँ – बाप भाई – बहन का होना ही नहीं होता बल्कि रिश्तेदारों का भी होना होता है जब हम एक संयुक्त परिवार के बीच रहते है हमे परिवार के बारे बहुत कुछ पता चलता है की एक बड़े परिवार की ताकत क्या होती है परिवार वो ताकत होती है जो हमे एक दूसरे से जोड़ती है जो हमारे हर सुख – दुःख में साथ होता है परिवार छोटा हो या बड़ा लेकिन परिवार, परिवार की होता है क्योकि हर एक परिवार में प्यार, परवाह, सुकून सब कुछ बिना नाप – टोल के मिलता है। परिवार में प्यार भी होता है और लड़ाई भी, लड़ाई के बाद  फिर भी सुकून उस ही परिवार में मिलता है । एक घर, घर तब माना जाता है जब उसमें एक परिवार रहता है क्योकि परिवार से बड़ा किसी की ज़िंदगी में कुछ भी नहीं है।

Family Quotes in Hindi हमें यह याद दिलाते हैं कि असली खुशी, असली प्यार और असली सुकून हमारे परिवार में ही है।

Family Quotes in Hindi – परिवार का असली मतलब

आज की भागदौड़ में हर एक इंसान इतना Busy हो गया है कि परिवार से ही  दूर होने लगा है लेकिन परिवार का असली मतलब उन लोगों को समझ में आता है जो लोग परिवार से दूर कही और रह रहे है माँ – बाप भाई – बहन सब की याद उनको हर दिन आती है  परिवार का असली मतलब एक जुट हो कर रहना होता है । ताकि कभी भी कोई भी परेशानी हो   तो परिवार के लोग साथ खड़े रहे । जिसके साथ हर परेशानी से एक जुट हो कर लड़ सके।

परिवार वो जगह है जहाँ दिल को सुकून मिलता है और चेहरे पर मुस्कान अपने आप आ जाती है।

रिश्ते खून से नहीं, दिल से बनते हैं — और परिवार ही उसका सबसे सुंदर उदाहरण है।

जिसके पास परिवार का साथ हो, उसके पास सब कुछ है।

घर की दीवारें तब ही खूबसूरत लगती हैं जब उनमें प्यार की हंसी गूंजती है।

परिवार वो जड़ है जिससे हमारी पहचान खड़ी होती है।

हर सफलता के पीछे परिवार की दुआएं होती है।

कभी वक्त मिले तो अपने परिवार के साथ बैठना — वहाँ जो सुकून है, वो कहीं और नही।

परिवार वो आईना है जिसमें हम खुद को सच्चाई से देख पाते है।

ज़िंदगी की असली दौलत वही है, जो हमें अपने घर के लोगों में मिलती है।

short family quotesDownload Image
short family quotes

जो अपने परिवार की कद्र करता है, वो कभी अकेला नहीं पड़ता।

परिवार सिर्फ नाम नहीं, एक एहसास है जो हर तूफान में हमें थामे रखता है।

घर का खाना, माँ की आवाज़ और पापा की डांट — यही असली विलासिता है।

रिश्तों की मिठास वहीं रहती है जहाँ परिवार में इज़्ज़त और अपनापन होता है।

परिवार वो किताब है जिसमें हर पन्ना एक नई सीख देता है।

बाहर की दुनिया भले ही सख्त हो, पर घर हमेशा हमें नरम रखता है।

जब सब दूर चले जाएं, तो परिवार ही वो जगह है जहाँ वापसी की गुंजाइश हमेशा रहती है।

परिवार वो दुआ है जो बिना मांगे भी मिल जाती है।

कभी किसी रिश्ते को छोटा मत समझो, परिवार में हर व्यक्ति एक ताकत है।

जो अपने परिवार को समय देता है, वो ज़िंदगी में कभी पछताता नहीं।

माँ-बाप पर Family Quotes in Hindi

माँ वो नींव है, जिस पर हमारा जीवन खड़ा है और बाप वो छाँव हैं, जो हमें सुकून देता है। इनका प्यार सबसे पवित्र और निःस्वार्थ होता है। माँ -बाप भगवान द्वारा भेजे गए दुनियाँ के लिए एक आशीर्वाद है हर घर में माँ -बाप का होना बहुत जरुरी होता है क्योकि माँ -बाप द्वारा ही एक परिवार की नींव बनती है । माँ -बाप ही परिवार की वो कड़ी है जो एक पुरे परिवार को जोड़ कर रखता है उनके बिना परिवार की कल्पना भी अधूरी है। ज़िंदगी की सबसे बड़ी दौलत माँ -बाप का साथ होना।

माँ-बाप वो आईना हैं जिसमें इंसान अपनी असलियत देख सकता है।

जिसके पास माँ-बाप का साथ है, उसके पास पूरी दुनिया की दुआएँ है।

selfish family quotes in hindiDownload Image
selfish family quotes in hindi

माँ की गोद वो जगह है जहाँ हर दुख पिघल जाता है।

पिता की चुप्पी में भी एक गहरी जिम्मेदारी छुपी होती है।

माँ-बाप से बढ़कर कोई रब नहीं, क्योंकि वही तो हमें रब तक पहुँचाते है।

ज़िंदगी में अगर किसी के आगे झुकना पड़े, तो वो सिर्फ माँ-बाप हो।

माँ की मुस्कान घर को मंदिर बना देती है।

पिता वो छाँव है जो धूप में भी सुकून देती है।

माँ-बाप वो पूंजी हैं जो उम्र के साथ और कीमती होती जाती है।

जिनके माँ-बाप जिंदा हैं, वो सबसे अमीर इंसान है।

माँ का प्यार बिना शर्त होता है, और पिता का सहारा बिना शब्दों के।

माँ-बाप का आशीर्वाद हर बुरे वक्त का सबसे बड़ा इलाज है।

दुनिया की कोई दौलत माँ-बाप की दुआ के बराबर नही।

माँ की ममता और बाप की मेहनत – दोनों मिलकर इंसान को महान बनाती है।

माँ-बाप वो दीये हैं जो हर अंधेरे में रौशनी फैलाते है।

जिसने माँ-बाप को समझ लिया, उसने खुदा को पा लिया।

पिता की एक झिड़की में भी छुपा होता है सैकड़ों साल का अनुभव।

माँ के बिना घर सूना लगता है, और बाप के बिना जीवन अधूरा।

माँ-बाप वो रिश्ता हैं जो कभी टूट नहीं सकता, चाहे वक्त कितना भी बदल जाए।

अगर दुनिया में कोई सच्चा प्यार है, तो वो माँ-बाप का ही होता है।

पति-पत्नी पर Family Quotes in Hindi

पति-पत्नी का रिश्ता दो दिलों का मेल है, जहां प्यार और विश्वास की नींव पर रिश्ता बनता है पति – पत्नी दो अलग – अलग इंसान है जिसके विचार भी अलग – अलग होते है लेकिन जब परिवार की बात आती है तो दोनों के विचार एक जैसे हो जाते है । परिवार की शुरुआत ही पति – पत्नी से होती है पति – पत्नी से माँ – बाप बनते है दादा – दादी बनते है धीरे – धीरे वक़्त के साथ बहुत से रिश्ते बन जाते है लेकिन बहुत महत्वपूर्ण रिश्ता पति-पत्नी का होता है क्योकि उससे ही सारे रिश्ते बनते है और एक सयुंक्त परिवार बनता है।

पति-पत्नी का रिश्ता सिर्फ साथ रहने का नहीं होता, यह दो आत्माओं का मिलन होता है जहाँ एक की मुस्कान दूसरे की ज़िम्मेदारी बन जाती है।

जब पति अपनी पत्नी को इज़्ज़त देता है और पत्नी अपने पति को विश्वास, तब घर नहीं बल्कि स्वर्ग बसता है।

happy family quotesDownload Image
happy family quotes

जब पति अपनी पत्नी को इज़्ज़त देता है और पत्नी अपने पति को विश्वास, तब घर नहीं बल्कि स्वर्ग बसता है।

वो घर कभी छोटा नहीं होता जिसमें पति-पत्नी एक-दूसरे की बातों को समझते हैं, क्योंकि वहाँ दिल बड़ा होता है, दीवारें नही।

पति-पत्नी की जोड़ी तब खूबसूरत लगती है जब वे एक-दूसरे की कमियों को छिपाने की जगह, उन्हें अपनाते है।

एक अच्छा पति वो नहीं जो हर इच्छा पूरी करे, बल्कि वो है जो हर दुःख में पत्नी का सहारा बने।

जिस घर में पत्नी की मुस्कान और पति की हँसी एक साथ गूंजती है, वहाँ खुद भगवान भी ठहरना पसंद करते है।

पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास से बनता है, लेकिन वो टिकता है – माफ़ करने, समझने और हर हाल में साथ निभाने से।

वक्त बदल जाता है, हालात बदल जाते हैं, लेकिन अगर पति-पत्नी का प्यार सच्चा हो, तो वो हर तूफ़ान का सामना मुस्कुराकर कर लेते है।

रिश्ते की खूबसूरती तब बढ़ जाती है जब दोनों एक-दूसरे की कमज़ोरियों को ताकत बना लेते है।

पति-पत्नी का प्यार वही असली होता है जब दोनों एक-दूसरे की आदतें नहीं, बल्कि एक-दूसरे के सपने पूरा करने में लगे रहते है।

कभी-कभी बहस भी ज़रूरी होती है, क्योंकि वही हमें याद दिलाती है कि हमें सामने वाले की कितनी परवाह है।

पति-पत्नी का रिश्ता उस दीपक की तरह है, जो हवा से नहीं डरता, बल्कि अंधेरे में और भी तेज़ जल उठता है।

जब दो लोग एक-दूसरे के साथ ईमानदार होते हैं, तो उनके बीच न तो दूरी रह जाती है, न कोई गलतफहमी।

हर शादी में मुश्किलें आती हैं, पर जो लोग हर कठिनाई में साथ खड़े रहते हैं, वही सच्चे जीवनसाथी कहलाते है।

पति-पत्नी का रिश्ता फूल जैसा है — अगर इसे रोज़ पानी न दिया जाए तो मुरझा जाता है, और अगर प्यार से सींचो तो खुशबू फैलाता है।

जब पत्नी अपने पति की मेहनत को समझे और पति अपनी पत्नी की भावनाओं को, तब घर में हमेशा शांति रहती है।

एक सच्चा रिश्ता वो नहीं जो परफेक्ट हो, बल्कि वो है जो हर अपूर्णता के साथ भी पूरा महसूस होता है।

पति-पत्नी का प्यार समय के साथ कम नहीं होता, बल्कि हर अनुभव के साथ और गहरा हो जाता है।

शादी सिर्फ दो लोगों का नहीं, दो सोचों, दो संस्कारों और दो दुनियाओं का सुंदर संगम है।

अगर पति-पत्नी एक-दूसरे का सम्मान करना सीख जाएँ, तो छोटी-सी झोपड़ी भी एक खूबसूरत महल बन जाती है।

बच्चों पर Family Quotes in Hindi

बच्चे परिवार की हंसी, ख़ुशी, उम्मीद और विशवास होते है, बच्चों की मासूमियत एक घर को हस्ता – खेलता घर बना देता है जब किसी परिवार में बच्चे का जन्म होता है तो उस परिवार में खुशियाँ ४ गुना ज्यादा हो जाती है क्योकि बच्चे एक माँ – बाप के लिए उसके जीवन का सहरा होते है बच्चो के कारण घर में खूब सारी खुशिया आती है और उन बच्चो के कारण हम भी उनके साथ बच्चे बन जाते हैं जिनके साथ हम अपने बचपन के दिन याद करते है उनकी खिलखिलाहट से घर की दीवारें भी मुस्कुराने लगती है।

बच्चे घर की दीवारों में जान डाल देते हैं, उनके हँसते ही घर, घर नहीं – जन्नत बन जाता है।

बच्चों की मासूमियत भगवान की सबसे खूबसूरत कारीगरी है, जो हर दिल को नरम बना देती है।

family quotesDownload Image
family quotes

जब बच्चा पहली बार ‘माँ’ या ‘पापा’ कहता है, तब इंसान समझता है कि जिंदगी में असली खुशी क्या होती है।

बच्चों के छोटे-छोटे कदम, माता-पिता के दिल में अनंत उम्मीदों के रास्ते खोल देते है।

बच्चे वो आइना हैं जिसमें हम अपनी सादगी और मासूमियत फिर से देख सकते है।

हर बच्चा अपने माता-पिता की अधूरी दुआ का जवाब होता है।

जब बच्चा मुस्कुराता है, तो घर का हर कोना खुद-ब-खुद रौशन हो जाता है।

बच्चे वो फूल हैं जो प्यार और धैर्य की मिट्टी में पनपते है।

बच्चे सिर्फ परिवार की ज़िम्मेदारी नहीं, बल्कि वो सबसे खूबसूरत तोहफा हैं जो जीवन देता है।

माँ-बाप की आँखों की सबसे कीमती चमक उनके बच्चों की मुस्कान होती है।

बच्चे वो किताब हैं जिसे हर माता-पिता अपने दिल से लिखते है।

जब बच्चा गिरता है और उठकर मुस्कुराता है, तब वो हमें सिखाता है कि जिंदगी कितनी खूबसूरत है।

बच्चों की हँसी में वो ताकत होती है जो थके हुए दिलों को भी ताज़ा कर देती है।

हर बच्चा अपने घर की कहानी का सबसे प्यारा अध्याय होता है।

बच्चे वो नन्हे फरिश्ते हैं जो हमारे घरों को स्वर्ग बना देते है।

बच्चों की आँखों में जो सच्चाई होती है, वो किसी किताब में नहीं मिलती।

हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा उनसे भी बेहतर इंसान बने।

बच्चे वो वजह हैं जिनकी बदौलत हम हर सुबह मुस्कुराना नहीं भूलते।

बच्चों के साथ बिताया हर पल एक ऐसी याद बन जाता है जो कभी पुरानी नहीं होती।

बच्चे घर की सबसे मीठी आवाज़ होते हैं, जो दिल के हर कोने को जगा देती है।

भाई-बहन पर Family Quotes in Hindi

भाई-बहन का रिश्ता सबसे प्यारा और अनोखा होता है। क्योकि ये रिश्ता नोक – झोंक का रिश्ता है जिसमें  कभी लड़ाई तो कभी प्यार होता है लेकिन इस रिश्ते में मिठास बहुत होती है । जिसमें बिना शर्त प्यार, एक-दूसरे की देखभाल और बचपन की खट्टी-मीठी यादें शामिल होती हैं। यह एक ऐसा रिश्ता है जो बचपन के दोस्तों की तरह होता है, जिसमें बहुत सी मस्ती, तकरार और एक-दूसरे के प्रति गहरा प्यार होता है। भाई-बहन एक-दूसरे की ताकत और सहारा होते है।

भाई-बहन का रिश्ता उस धागे की तरह है जो कभी टूट नहीं सकता, बस वक्त के साथ और मज़बूत होता जाता है।

बहन की हँसी और भाई की शरारत – यही तो बचपन की सबसे खूबसूरत यादें है।

family quotes for instagramDownload Image
family quotes for instagram

भाई-बहन वो दोस्त हैं जो किस्मत से मिलते हैं और उम्र भर साथ निभाते है।

जब बहन रूठ जाती है, तो घर की रौनक ही खो जाती है; और जब भाई मनाता है, तो दुनिया फिर से मुस्कुरा उठती है।

भाई-बहन का रिश्ता किसी समझौते पर नहीं, बल्कि अनकहे प्यार और बचपन की यादों पर टिका होता है।

एक बहन वो होती है जो आपकी हर गलती पर डाँटती भी है, और सबके सामने आपका बचाव भी करती है।

भाई वो ढाल है जो हर मुश्किल में बहन के आगे खड़ा होता है, चाहे खुद पर तूफ़ान क्यों न आए।

भाई-बहन का रिश्ता कभी परफेक्ट नहीं होता, लेकिन यही अपूर्णता इसे सबसे सुंदर बनाती है।

जब बहन अपने भाई की बातों पर हँसती है, तो उस पल दुनिया की सारी परेशानियाँ छोटी लगने लगती है।

भाई का प्यार वो चुपचाप दुआ है जो हर वक़्त बहन की राहों में साथ चलती है।

भाई-बहन का रिश्ता वो बंधन है जिसमें झगड़े भी हैं, शिकायतें भी हैं, मगर दूर जाने का ख्याल कभी नहीं आता।

हर बहन अपने भाई में एक रक्षक देखती है, और हर भाई अपनी बहन में एक सुकूनभरी दुनिया।

भाई-बहन की नोंक-झोंक भले ही बचपन की हो, मगर उनकी यादें ज़िंदगीभर साथ रहती है।

बहन की मुस्कान देखकर जो चैन मिलता है, वो दुनिया के किसी सुख में नहीं मिलता।

भाई-बहन का रिश्ता वो गीत है जिसमें प्यार की धुन भी है और शरारत की ताल भी।

कभी बहन माँ जैसी बन जाती है, तो कभी भाई पिता जैसा — यही तो परिवार की सबसे प्यारी खूबी है।

भाई की बाँहों में वो भरोसा मिलता है जो किसी सुरक्षा कवच से भी मज़बूत होता है।

भाई-बहन का रिश्ता ऐसा है जिसमें दूरियाँ बढ़ भी जाएँ, तो भी दिल कभी अलग नहीं होते।

जब बहन शादी के बाद विदा होती है, तो घर का एक हिस्सा उसके साथ चला जाता है।

भाई-बहन वो रिश्ता हैं जहाँ प्यार छुपा रहता है शब्दों के पीछे, और समझ बिना बोले हो जाती है।

संयुक्त परिवार पर Family Quotes in Hindi

संयुक्त मतलब एक सम्पूर्ण परिवार, संयुक्त परिवार में बहुत सारे सदस्य रहते है और उन सदस्य से हमे सहयोग, आर्थिक सुरक्षा, साझा जिम्मेदारी, और बहुत कुछ सीखने को मिलता हैं। सदस्यों को सुरक्षा की भावना मिलती है, काम और घर की जिम्मेदारियां बँटी होती हैं, और बड़ों के मार्गदर्शन में बच्चों का सही विकास होता है। यह पारिवारिक एकता, आपसी प्यार मिलता है, और समाज में उच्च स्थान प्राप्त होता है जो लोग इसे जी रहे हैं, वो जानते हैं कि एक साथ रहना सबसे बड़ी खुशी है

संयुक्त परिवार वो जगह है जहाँ सिर्फ लोग नहीं रहते, बल्कि रिश्तों की खुशबू हर साँस में बसती है।

जहाँ एक ही छत के नीचे हँसी, तकरार, आशीर्वाद और अपनापन सब मिले — वही असली परिवार होता है।

संयुक्त परिवार वो पेड़ है जिसकी हर शाख अलग है, पर जड़ें एक ही हैं – प्यार और सम्मान।

blessed family quotesDownload Image
blessed family quotes

एक संयुक्त परिवार में हर सुबह आवाज़ों से नहीं, रिश्तों की गर्मजोशी से शुरू होती है।

जब परिवार बड़ा होता है, तो दिल और सोच दोनों और बड़े हो जाते है।

संयुक्त परिवार में कोई अकेला नहीं होता, क्योंकि हर दुख बाँटने के लिए कई दिल तैयार रहते है।

जहाँ दादी की कहानियाँ, माँ का स्नेह और पिता की समझ एक साथ मिलें, वही घर स्वर्ग कहलाता है।

संयुक्त परिवार की असली खूबसूरती यह है कि यहाँ हर रिश्ता एक-दूसरे की खुशी में खुद को भूल जाता है।

जिस घर में मिल-जुलकर खाना खाया जाता है, वहाँ रोटी छोटी नहीं, दिल बड़े होते है।

संयुक्त परिवार वो जगह है जहाँ बच्चों को संस्कार मिलते हैं, और बड़ों को सम्मान।

एक साथ रहना सिर्फ सुविधा नहीं, बल्कि वो आदत है जो दिलों को जोड़ती है।

संयुक्त परिवार की सबसे बड़ी ताकत है – एकता, जहाँ हर सदस्य एक-दूसरे की ढाल बन जाता है।

जब चार पीढ़ियाँ एक साथ बैठकर हँसती हैं, तो वक्त भी थम जाता है उस सुकून को देखने।

संयुक्त परिवार का मतलब है – हर खुशी में सबका हाथ, और हर ग़म में सबका साथ।

जहाँ बच्चों की हँसी, बड़ों की सीख और सबका साथ हो, वो घर ईश्वर का सबसे सुंदर उपहार है।

संयुक्त परिवार में रिश्ते गिने नहीं जाते, निभाए जाते हैं — हर दिन, हर पल।

बड़ा परिवार होने का मतलब भी बड़ा दिल होना है, जहाँ जगह दिल में बनती है, कमरों में नही।

beautiful family quotesDownload Image
beautiful family quotes

संयुक्त परिवार वो रिश्ता है जहाँ हम खुद से ज़्यादा दूसरों की फिक्र करना सीखते है।

जहाँ हर त्योहार सबके साथ मनाया जाए, वही असली परिवार कहलाता है।

संयुक्त परिवार वो घर नहीं जहाँ लोग बसते हैं, वो एहसास है जहाँ दिल मिलते है।

Anjali Negi

मेरा नाम अंजली नेगी है, और मैं ihindiquotes.com की संस्थापक और लेखक हूँ। मुझे हिंदी भाषा, शब्दों की खूबसूरती और दिल छू लेने वाले विचार लिखना बेहद पसंद है। इसी प्यार को आगे बढ़ाने के लिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है, जहाँ मैं रोज़ाना नई–नई हिंदी कोट्स, शायरी, स्टेटस और मोटिवेशनल विचार साझा करती हूँ।मेरा उद्देश्य है कि हर किसी को यहाँ ऐसे शब्द मिलें जो उनके दिल को छुएँ, प्रेरणा दें और जीवन में सकारात्मकता भर दें। अगर आपको भी हिंदी कोट्स पसंद हैं, तो मेरी वेबसाइट पर आपका स्वागत है!

Leave a Comment