राम राम भाइयों आप सब का स्वागत है Harivansh Rai Bachchan Quotes के लेख पर।
हरिवंश राय बच्चन हिंदी साहित्य के महान कवियों में से एक कवि कहलाते है जिन्होंने हिंदी काव्य के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक श्रेष्ठ कविताओं की रचना की।बच्चन जी के विचार जीवन को लेकर बहुत नेक थे उनकी कविता के शब्द सिर्फ कविता के शब्द नहीं थे बल्कि जीवन, संघर्ष, प्रेम, आशा और आत्मसम्मान का पाठ थे।जो जीवन की हर परिस्थिति का सही पाठ पढ़ाते थे। हरिवंश राय बच्चन जी की कविता ने हिंदी साहित्य में बहुत खलबली मचा रखी थी उनकी कविता छोटो से लेकर बड़ो तक को बहुत हौसला देते थे।
इस ही उम्मीद के साथ आज हम आपको Harivansh Rai Bachchan Quotes in Hindi के द्वारा उनके विचार आपके सामने रख रहे है जो आपके जीवन को एक नाइ प्रेणा देंगे।
हरिवंश राय बच्चन का जीवन-दर्शन
हरिवंश राय बच्चन जी का जीवन बहुत ही सरल था उनकी मधुशाला उनकी कविता और उनके सरल जीवन पर झलकती थी उनके जीवन की काव्य मानव-मन की गहराइयों को स्पर्श करती है उनके विचारों में हौसला, आत्मविश्वास का संतुलन मिला होता है वे कभी भी अपने जीवन से निराश नहीं हुए बल्कि निराशा वाली परिस्थिति पर आशा का दीप जलाते थे।
Table of Contents
प्रेरणादायक हरिवंश राय बच्चन कोट्स
वैसे तो हरिवंश राय बच्चन जी के प्रेरणादायक कोट्स बहुत सारे है जो आपको आपके जीवन को बढ़ाने में प्रेरणा देंगे उनका कहना था जीवन सिर्फ एक बार मिलता है इस में सुख भी है और दुःख भी इसलिए जीवन की हर परिस्थितियाँ हमे ख़ुशी और हौसले के साथ अपनानी चाहिए।
पैरों के छालों से क्या डरना भाई? ये तो मेडल हैं इस बात के कि तुम घर नहीं बैठे, बल्कि लड़ रहे हो। मंजिल कितनी दूर है, ये पैरों से नहीं, तुम्हारे जिगर से पता चलेगा।
दुनिया का काम है चिल्लाना, उनकी सुनोगे तो खुद को भूल जाओगे। जब सब किनारे पर खड़े होकर तमाशा देखें, तब तुम लहरों से भिड़ जाना। अपना रास्ता खुद बनाओ।
बुरा वक्त सबकी चमक फीकी करता है, पर जो अंदर से फौलाद होते हैं, उन्हें कोई धूल नहीं रोक सकती। ऐसी मेहनत करो कि वक्त भी तुम्हें हाथ जोड़कर सलाम करे
Download Imageअकेले चलने में डर तो लगता है, पर असली पावर वहीं मिलती है। भीड़ में रहोगे तो बस ‘हाँ में हाँ’ मिलाओगे, अकेले चलोगे तभी जान पाओगे कि तुम असल में क्या चीज़ हो।
दिखावे के लिए मत लिखो यार। अपनी तकलीफ और अपनी खुशी को सीधे पन्ने पर उतार दो। जब बात दिल से निकलेगी, तो पढ़ने वाला उसे सीधा अपने सीने में महसूस करेगा।
जीवन पर हरिवंश राय बच्चन के अनमोल विचार
जीवन के बारे में अनमोल विचार हरिवंश जी के ये थे की जीवन एक संघर्षों है जिसको हरा कर हम ज़िंदगी को जीतते है संघर्षों ही इंसान को असल जीवन का अर्थ समझता है।
जिंदगी का रिमोट कंट्रोल अपने हाथ में रखो यार। दुख-सुख तो धूप-छांव हैं, आते-जाते रहेंगे, बस अपनी मुस्कुराहट किसी और के लिए गिरवी मत रखना।
जब तक तुम खुद हथियार नहीं डालते, दुनिया की औकात नहीं तुम्हें हरा दे। गिरना हार नहीं है भाई, गिरकर वहीं पड़े रहना असली हार है। धूल झाड़ो और फिर से लग जाओ।
जो बीत गया, उसपे क्या रोना? आसमान तारा टूटने पर मातम नहीं मनाता। जो हाथ से निकल गया उसे भूल जाओ और जो आज सामने खड़ा है, उसे अपनी जान लगा कर संवारो।
Download Imageखुशियां खुद कमानी पड़ती हैं भाई। कल के चक्कर में आज की शांति मत फूंको। बस अपने रास्ते पर ईमानदारी से चलते रहो, मंजिल झक मारके तुम्हारे पीछे आएगी।
जब बड़ा करोगे तो लोग टांग खींचेंगे ही। पर तुम कच्चे खिलाड़ी मत बनना। उन्हीं की बातों को सीढ़ी बनाओ और ऊपर निकल जाओ। बस अंदर की आग बुझनी नहीं चाहिए।
संघर्ष और सफलता पर बच्चन जी के विचार
जब भी हम बच्चन जी की कविता को पढ़ते है तो उसने संघर्ष और सफलता की छवि झलकती है उनका मानना है की असफलता से ही हमे सफलता है और संघर्ष के कारण ही जीवन का अनुभव होता है।
किस्मत को कोसना बंद करो भाई। असली दम तो तब है जब लोग तुम्हें गिराने की सोचें और तुम मुस्कुराकर निकल जाओ। जो पत्थर लोग तुम पर फेंक रहे हैं, उन्हीं को बटोर कर अपनी कामयाबी की सीढ़ी बना लो।
किस्मत जुए में चलती है, जिंदगी में नहीं। जिसे तुम ‘लक’ कहते हो, वो रातों की नींद और पसीने की मेहनत है। बड़ी बातें AC में होती हैं, पर बड़ी कामयाबी रातों को जागकर ही मिलती है।
मैदान में गिरना हार नहीं है, गिरकर न उठना असली हार है। फेल हुए तो क्या हुआ? थोड़ी मिट्टी झाड़ो और फिर से खड़े हो जाओ। अगर मन से नहीं हारे, तो समझो जंग जीत ली।
Download Imageजब मुश्किलें चारों तरफ से दबाने लगें, तो समझ लो कि तुम हीरा बनने वाले हो। कोयला भी प्रेशर सहकर ही चमकता है। संघर्ष जितना तगड़ा होगा, तुम्हारी जीत का जश्न भी उतना ही शानदार होगा।
सफलता सिर्फ बैंक बैलेंस नहीं, अपनी पहचान बनाना है। अकेले चलने से डरो मत। ये अकेलापन ही तुम्हें वो फौलाद बनाएगा, जो भीड़ में चलने वाली भेड़ों के बस की बात नहीं है।
प्रेम और भावनाओं पर हरिवंश राय बच्चन कोट्स
हरिवंश राय बच्चन जी की कविता में बहुत बार प्रेम के बारे में लिखा गया है प्रेम का मतलब सिर्फ रोमांस नहीं होता है बल्कि प्रेम को निभाने की नींव होती है कोमल भावनाओ का संभंद जुड़ा होता है उनकी कविता प्रेम और भावनाओ के बारे में बहुत कुछ बयान करती है।
प्यार बस साथ घूमने का नाम नहीं है भाई, असली प्यार तो वो है जब बिना बोले ही एक-दूसरे की बात समझ आ जाए। अगर खामोशी में भी सुकून है, तो समझो सच्चा इश्क है।
दिल में नफरत पालकर खुद को क्यों थकाना? किसी को माफ कर दो और खुद को आजाद। सुकून का रास्ता नफरत की गली से होकर नहीं जाता।
लोग कहते हैं दिल टूट गया तो सब खत्म, पर सच तो ये है कि टूटे दिल से ही सबसे सच्ची बातें निकलती हैं। बिखर कर भी प्यार बांटना ही असली इंसानियत है।
Download Imageपास होना ही प्यार नहीं होता। अगर मीलों दूर बैठे इंसान की याद आते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाए, तो समझ लेना वो तुम्हारी रूह के सबसे करीब है।
दूसरों को खुश रखने की मशीन मत बनो। जो बंदा खुद की कदर नहीं कर सकता, वो किसी और को क्या प्यार देगा? पहले खुद से प्यार करना सीखो।
आत्मविश्वास और साहस पर बच्चन जी के कथन
बच्चन जी के विचारों से एक इंसान के अंदर आत्मविश्वास और साहस होना बहुत जरुरी होता है जब आपके अंदर सहस होगा तभी आप शक्तिशाली बन पाएंगे और आपके साहस के कारण आप आत्म विश्वासी बनते है आत्मविश्वास और साहस के कारण मनुष्य का जीवन विजय बनता है
दुनिया क्या सोचेगी, यह सोचना बंद करो। जिस दिन तुमने अपने डर को मुस्कुराकर देखना शुरू कर दिया, समझ लेना कि आधी जीत तो उसी वक्त हो गई।
जब तक तुम्हें खुद पर यकीन नहीं है, पूरी दुनिया के यकीन करने का कोई फायदा नहीं। अपनी नजरों में गिरना बंद करो, बाकी दुनिया अपने आप तुम्हें सिर आंखों पर बिठाएगी।
साहस का मतलब ये नहीं कि तुम्हें डर नहीं लगता, बल्कि ये है कि तुम डर के बावजूद रुकते नहीं हो। बस एक कदम और बढ़ाओ, मंज़िल तुम्हारे साहस की ही राह देख रही है।
Download Imageचट्टान बनो ताकि लहरें तुमसे टकराकर वापस लौट जाएं, न कि तुम्हें बहा ले जाएं। मुसीबतों के आने पर जो अपना हौसला नहीं खोते, इतिहास वही लिखते हैं।
तुम्हारे अंदर वो आग है जो बड़े से बड़े पहाड़ को पिघला सकती है। बस ज़रूरत है खुद को एक बार पहचानने की। याद रखो, तुम जितना सोचते हो, तुम उससे कहीं ज्यादा ताकतवर हो।
कर्म और कर्तव्य पर हरिवंश राय बच्चन के विचार
आपका कर्म और कर्तव्य आपके कार्य पर निर्भर करती है आपका अच्छा कार्य आपके अच्छे कर्म और कर्तव्य के साथ जुड़ता है और मनुष्य को ऊँचाइयों तक ले जाता है।
किस्मत के भरोसे बैठना छोड़ो भाई, अपनी मेहनत उठाओ और खुद अपना टाइम लिखो। तुम्हारा काम ही तुम्हारी असली पहचान है, जिसे कोई चाहकर भी तुमसे छीन नहीं पाएगा।
रास्ते में कितने गड्ढे हैं, ये मत गिनो। बस अपनी नीयत साफ रखो और चलते रहो। अगर पसीना बहाया है, तो कामयाबी को एक दिन खुद तुम्हारे पास आना ही पड़ेगा।
हार मानकर बैठना कोई हल नहीं है। जब तक शरीर चल रहा है, हाथ-पैर मारते रहो। याद रखना, खड़े पानी और खाली बैठे इंसान में अक्सर जंग लग जाती है।
दुनिया को इम्प्रेस करने के चक्कर में मत पड़ो, बस अपनी नजरों में सही रहो। जो इंसान अपने काम में सच्चा है, उसे किसी की गवाही या सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं पड़ती।
कल का किसे पता? जो है वो आज है। अपने आज को मेहनत से चमका लो, तुम्हारा आने वाला कल खुद-ब-खुद रोशन हो जाएगा।
हमारे द्वारा दिया गया Harivansh Rai Bachchan Quotes in Hindi जो आपको एक नयी सोच की तरफ ले कर जाते है। तो दोस्तों आपको ये लेख कैसा लगा और आपने इस लेख को पढ़ कर अपने जीवन में कितना अमल किया, ये सब आप हम कमेंट के द्वारा बता सकते है।









